Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमुझ पर महाराष्ट्र सरकार गिराने का बनाया जा रहा है दबावः संजय...

मुझ पर महाराष्ट्र सरकार गिराने का बनाया जा रहा है दबावः संजय राउत

मुंबईः शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए उन पर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर दबाव डाला जा रहा है और जेल में डालने की धमकी दी जा रही है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से साजिश रची जा रही है। इसी वजह उन्होंने विस्तृत जानकारी सहित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। संजय राउत ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिवसेना अपनी औकात पर उतर गई तो आप नागपुर तक नहीं पहुंच सकेंगे। मैं अगली पत्रकार वार्ता सेना भवन में करूंगा, उसके बाद की पत्रकार वार्ता मुंबई ईडी कार्यालय के सामने हजारों लोगों की उपस्थिति में करूंगा।

संजय राऊत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन से अलग होने के बाद से शिवसेना नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से अनायास परेशान करना शुरू कर दिया गया है। संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी इसी तरह राज्य सरकार गिराने के लिए कहा गया। मुझे कहा गया कि सरकार गिराओ नहीं तो तुम्हारा हाल पूर्व रेलवे मंत्री जैसा कर देंगे।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चंद्रशेखर के पास है इतनी संपत्ति, आपराधिक मुकदमे भी हैं दर्ज

संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के दो मंत्रियों सहित उन्हें जेल में डालने की साजिश ईडी के माध्यम से रची जा रही है, लेकिन वे झुकने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने बताया कि ईडी के दफ्तर में चंद नेताओं की इंट्री है और वहां से तय किया जाता है कि किस पर कार्रवाई की जाए। हद तो तब हो गई, जब ईडी की टीम ने उनकी बेटी की शादी में फूल देने वाले, सजावट का काम करने वालों को दफ्तर में बुलाकर घंटों सिर्फ कितने पैसे मिले, किसी का नाम लो, जैसे सवाल पूछे। पीएमएलए कानून 2003 में अस्तित्व में आया है, उससे पहले के मामलों की छानबीन ईडी आखिर क्यों कर रही है?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें