Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरChhattisgarh Board Exam 2022: 2 मार्च से ऑफलाइन होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं

Chhattisgarh Board Exam 2022: 2 मार्च से ऑफलाइन होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं

रायपुरः छत्तीसगढ़ में 02 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं (CG Board Exam 2022) ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है और टाइम टेबल भी दिसंबर में ही जारी कर दिये हैं। सभी परीक्षार्थियों को होम सेंटर में ही परीक्षा देनी होगी। मतलब जिस स्कूल से उन्होंने फार्म भरा है, उसी सेंटर से उन्हें परीक्षा देनी होगी, बाहर किसी दूसरे स्कूल में सेंटर नहीं दिया जायेगा। इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ परीक्षा ली जाएगी।

ये भी पढ़ें..कानपुर में मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी, कुकर्म के बाद की हत्या, कील से निकाली आंख…

आदेश में कहा गया है कि उसी स्कूल के प्राचार्य ही केंद्राधीक्षक होंगे। वहीं प्राइवेट स्कूल में शासकीय स्कूल के प्राचार्य या व्याख्याता केंद्राधीक्षक के रूप में तैनात होंगे। हालांकि केंद्राधीक्षक के रूप में उनकी ही तैनाती होगी, जिनका बेटा, बेटी या पत्नी परीक्षार्थी के रूप में उस स्कूल में शामिल नहीं हो रहे हो। कोरोना पॉजेटिव परीक्षार्थी भी परीक्षा दे सकेगा, हालांकि उसके लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की जायेगी। वहीं परीक्षा को लेकर कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गयी है, जिसके तहत स्कूल को सेनेटाइज करना, शारीरिक दूरी होना और मास्क लगाना बेहद जरूरी होगा।

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड में 06 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होने जा रहे हैं। चुंकि परीक्षा मार्च में होगी इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी ओर से ऑफलाइन परीक्षा लेने की ही तैयारी कर रहा है। ऐसे में असाइनमेंट परीक्षार्थियों का पहला पड़ाव होगा जिसे पार करके ही छात्र मुख्य परीक्षा में बैठ पायेंगे। क्योंकि इस बार परीक्षा ऑफलाइन है। इसलिए छात्रों सहित बोर्ड की भी असली परीक्षा होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें