क्वीन्सटाउनः न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में भारत को 18 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यास्तिका भाटिया और शैफाली वर्मा ने सधी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 41 रन जोड़े। इसी स्कोर पर अमेलिया केर ने यास्तिका (26) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया।
ये भी पढ़े..कानपुर में मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी, कुकर्म के बाद की हत्या, कील से निकाली आंख…
इसी ओवर में केर ने शैफाली (13) को भी चलता कर भारत को दोहरा झटका दिया। 11वें ओवर में 67 के कुल स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद भारतीय टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबभिनेनी मेघना ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से जेस केर,हेली जेनसन और अमेलिया केर ने दो-दो व ली ताहूहू और सोफी डिवाइन ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 60 रन जोड़े। इसी स्कोर पर दीप्ती शर्मा ने सोफी डिवाइन (31) को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई।
12 फरवरी से खेली जाएगी वनडे सीरीज
12वें ओवर में 80 के कुल स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने सूजी बेट्स (36) को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 15वें ओवर में 102 रनों के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार ने अमेलिया केर (17) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 18वें ओवर में 140 के कुल स्कोर पर मैडी ग्रीन (26) को दीप्ति शर्मा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। 19वें ओवर में 140 के कुल स्कोर पर पूजा ने ताहूहू (27) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार और दीप्ती शर्मा ने 2-2 व राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब शनिवार 12 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)