Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमक्राइम थ्रिलर फिल्म से सीखा रंगदारी का तरीका, अपने ही प्रबंधक को...

क्राइम थ्रिलर फिल्म से सीखा रंगदारी का तरीका, अपने ही प्रबंधक को बनाया शिकार

रायबरेलीः यूपी के रायबरेली जिले में थ्रिलर फिल्म से तरीका सीखकर छात्र ने अपने विद्यालय के ही प्रबंधक को शिकार बना लिया और उनसे तीस लाख की रंगदारी मांग ली। हालांकि पुलिस ने सर्विलांस पर बातचीत के दौरान मामले का खुलासा हुआ और मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों छात्र उसी विद्यालय के रहे हैं और प्रबंधक के विषय में उन्हें पूरी जानकारी थी। अपर जिलाधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के नामी एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंधक शशिकांत शर्मा के पास बीती 5 फ़रवरी को एक फोन आया, जिसमें उनसे 30 लाख की रंगदारी मांगी गई और न देने पर जान से हाथ धोने की बात की गई।

ये भी पढ़ें..कानपुर में मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी, कुकर्म के बाद की हत्या, कील से निकाली आंख…

प्रबंधक द्वारा मामले की सूचना मिलने पर फ़ोन को सर्विलांस पर लगाया गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस को जानकारी मिली कि जिस मोबाइल से फोन किया जा रहा था, वह उसी प्रबंधक के ही विद्यालय का छात्र रहा है। तेजी दिखाते हुए पुलिस ने मंगलवार को छात्र और उसके साथी को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंशुमान सिंह पुत्र गिरजेश निवासी बेलागंज नगर कोतवाली प्रबंधक को पहले से ही जानता है और उनके विद्यालय न्यू स्टैण्डर्ड स्कूल में पढ़ाई की थी।

अशुमान ने बताया कि एक फ़िल्म देखकर रंगदारी का तरीका सीखा और अपने ही प्रबंधक से रंगदारी मांगने की योजना बनाई और इसमें अपने ममेरे भाई अमरेंद्र निवासी बाजगढ़ थाना जामो जिला अमेठी को भी इस योजना में शामिल किया। हालांकि उनकी योजना सफल नहीं हो सकी और पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इनसे एक मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है,दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें