Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसोशल मीडिया पर शाहरूख की वायरल तस्वीर पर दो गुटों में बंटे...

सोशल मीडिया पर शाहरूख की वायरल तस्वीर पर दो गुटों में बंटे यूजर्स, जानें क्या है वजह

मुंबईः सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर उस समय की है जब बीते दिन शाहरुख खान स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर भी मौजूद थी। दोनों ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को प्रणाम किया और उन्हें श्रद्धाजंलि भेंट की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पूजा ददलानी हाथ जोड़ने के बाद लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाती हैं। इसके बाद शाहरुख दुआ पढ़ते हैं और लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूंक मारते हैं। फिर वह लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाते हैं और उन्हें छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कुछ लोग जहां शाहरुख को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं। कुछ यूजर्स शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं ज्यादातर लोग शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..एक माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक तो बाजार भी हुए गुलजार, इस राज्य में नाइट कर्फ्यू भी खत्म

यूजर्स के एक गुट का कहना है कि शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास थूका है। जबकि दूसरे गुट का कहना हैं कि शाहरुख ने लता मंगेशकर के शरीर के पास थूका नहीं बल्कि फातिहा पढ़कर दुआ की है। उनका कहना है कि यह एक धर्मनिरपेक्ष तस्वीर है। गौरतलब है, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए लगभग सारा बॉलीवुड शिवाजी पार्क पहुंचा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें