Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना मामलों से मिल रही राहत, रिकवरी रेट में हो रहा इजाफा

कोरोना मामलों से मिल रही राहत, रिकवरी रेट में हो रहा इजाफा

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख, 27 हजार 952 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 30 हजार, 814 रही। हालांकि, इस अवधि में 1059 संक्रमितों की मौत हो गई।

शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 02 लाख , 47 हजार, 902 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 लाख, 31 हजार 648 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 7.98 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16 लाख, 03 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 73 करोड़, 79 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..आईएस को खड़ा करने में जुटा था अबू इब्राहिम, हजारों लड़ाकों को किया तैयार

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 47 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अब तक 168 करोड़, 98 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 166 करोड़, 17 लाख टीके की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 11.02 करोड़ खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें