Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्मृति ईरानी ने बोला केजरीवाल पर हमला, कहा- बीजेपी बना रही मंदिर...

स्मृति ईरानी ने बोला केजरीवाल पर हमला, कहा- बीजेपी बना रही मंदिर वो खोल रहे शराब के ठेके

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की शराब से जुड़ी आबकारी नीति पर हमला करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल मुनाफे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। भाजपा मंदिर बनवा रही है और केजरीवाल सरकार उसके पास शराब की दुकान खोल रही है। धर्म की एक मर्यादा होती है जिसे केजरीवाल सरकार ने तार- तार करके रख दिया है।

दिल्ली भाजपा ने आज नई शराब नीति के खिलाफ वर्चुअल रैली का आयोजन किया था। इसमें स्मृति ईरानी समेत तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ेंः-ओवैसी ने जेड श्रेणी सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- इसकी जरूरत नहीं

स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं का आज सम्मान और सुरक्षा के संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार है। महिलाओं के लिए सम्मान और सुरक्षा के साथ शराब की दुकानों के सामने से गुजरना कितना दूभर हो गया है इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि शाहदरा के विकास मार्ग में स्कूल के पास ठेका खोला गया है। तिलक नगर में दो गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक मर्यादा होती है जिसे केजरीवाल सरकार ने तोड़ दिया है और वे ‘नशा मुक्त’ पंजाब बनाने का झूठा दावा करते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि शौचालय बनाए जाएं और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शराब पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट पाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें