Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu and Kashmir में भीषण सड़क हादसा, किश्तवाड़ में सौ फुट गहरी...

Jammu and Kashmir में भीषण सड़क हादसा, किश्तवाड़ में सौ फुट गहरी खाई में गिरी वैन, 6 की मौत

जम्मूः जम्‍मू-कश्‍मीर में गुरुवार को हुए भीषड़ सड़क हादसे में वैन सवार छह लोगों की मौत हुई है। यह दर्दनाक हादसा किश्तवाड़ जिले के केशवां में हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के केशवां इलाके में एक वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके बाद वह सौ फीट खाई में गिर गया। बयान के अनुसार, वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि छह मृतक लोगों में अब्दुल लतीफ (42), अब्दुल रहमान (29), अता मुहम्मद (22), इनाम (45), मुहम्मद अरखाम (29) और जमीर (18) शामिल हैं। पुलिस और 26 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। सूत्रों ने कहा, इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..अमेरिकी सेना से घिरने के बाद ISIS चीफ ने परिवार समेत खुद को उड़ाया

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग व पास में मौजूद सेना के जवान मौके पर बचाव के लिए पहुंचे। उन्होंने वाहन से पांच शव बरामद किए, और एक गंभीर घायल को वहां से निकालकर जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि नागनीगढ़ निवासी अब्दुल रहमान की किश्तवाड़ शहर में किराने की दुकान है। वह शाम को दुकान बंद करने के बाद अपनी वैन से गांव जा रहा था। उसके साथ उसका परिवार भी था जबकि गांव का इरफान नाम का युवक वाहन चला रहा था।

पुलिस की माने तो पिछले दो दिन से बारिश और बर्फबारी के कारण रास्ते पर काफी फिसलन थी। गांव से आधा किलोमीटर पहले शाम लगभग सवा पांच बजे चालक इरफान का नियंत्रण वाहन से बाहर हो गया और बर्फ पर फिसलते हुए लगभग सौ फुट गहरी खाई में जा गिरा। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्हें ट्वीट कर लिखा, ‘किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें