Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशगायों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की दोषियों को फांसी...

गायों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की दोषियों को फांसी देने की मांग

भोपाल: बैरसिया के बसई गांव की गोशाला हुई गायों की मौत को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है। गुरुवार को भोपाल में इस मसले पर कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए गो-संवर्धन बोर्ड के ऑफिस का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में दोषियों को फांसी दिये जाने की मांग वाली तख्तियां लिए थे।

पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा के नेतृत्व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे टीटी नगर इलाके में प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर के समीप एकत्रित हुए और वहां से गौ संवर्धन बोर्ड के कार्यालय का घेराव करने निकले। पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को कार्यालय के गेट के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद पी.सी. शर्मा समेत जिला कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ेंः-बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद ! लुटरों को पकड़ने गए थाना प्रभारी को मारी गोली

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार गायों की मौत के मामले में आरोपियों को बचा रही है। हमारी मांग है कि गौ-संवर्धन बोर्ड को तुरंत भंग किया जाना चाहिए और हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से पूरे मामले की न्यायकि जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जाए। कांग्रेस के प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोशाला संचालक निर्मला देवी शांडिल्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि गोशाला संचालक के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और प्रशासन गोशाला का संचालन अपने हाथ में ले चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें