पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गये हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधी अब पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र से सामने आया जहां लुटेरों ने थाना प्रभारी को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुटेरे आने जाने वाले वाहनों से लूटपाट कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर दरिगांव के थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही लुटेरे भागने लगे। बताया जा रहा है कि एक का खुद थाना प्रभारी पीछा कर रहे थे, तभी लुटेरों ने पुलिस से बचने के लिए गोली चला दी।
ये भी पढ़ें..दिव्यांग परीक्षार्थियों की आवश्यकताओं के प्रति सजग व संवेदनशील है शिक्षा बोर्ड : वीपी यादव
रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से लुटेरों का कुछ साक्ष्य भी मिला है। उन्होंने बताया कि घायल थाना प्रभारी को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जमीन विवाद में अपराधियों ने किसान को मारी गोली
वहीं बिहार के बेगूसराय बीते रात अपराधियों ने जमीन विवाद में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव की है, घायल किसान की पहचान स्थानीय निवासी विभूति कुमार सिंह के रूप में किया गया है। गंभीर रूप से घायल विभूति को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि विभूति बुधवार की सुबह अपने हिस्से की जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा रहा था। उसके हिस्सेदार ने शौचालय बनाने का विरोध किया। विरोध के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामला शांत हुआ और सामाजिक पंचायती होने तक शौचालय निर्माण कार्य को रोक दिया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात में सुखासन बहियार स्थित डेरा से दूध लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पांच-छह बदमाशों ने घेरकर ताबड़-तोड़ गोलीबारी शुरू कर दिया। गोली की आवाज तथा स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में उठाकर बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)