Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBPSC PT Exam 2022 : बीपीएससी 67वीं पीटी की नई तिथि जारी,...

BPSC PT Exam 2022 : बीपीएससी 67वीं पीटी की नई तिथि जारी, अब इस दिन होगी परीक्षा

पटनाः बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं पीटी परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार के अनुसार 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा। अब तक हुई बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें..‘राज’ के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा बसु ने साझा किये अनुभव, एक सीन में कांप गयी थी उनकी रूह

पहली बार युवाओं की इतनी बड़ी भागीदारी BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में हो रही है और इस लिहाज से बड़े इंतजाम भी करने पड़ेंगे। इस परीक्षा में छह लाख दो हजार 221 आवेदन आए हैं। अभ्यर्थियों की बढ़ी संख्या की वजह से 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया था। उन्होंने बताया कि आयोग के कई पदाधिकारी और कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से भी इस परीक्षा में देरी हुई। बीपीएससी ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षा शुरू में 555 सीट के लिए थी, फिर बढ़ा कर 726 पदों के लिए की गई। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें