मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों दिलों में जो खास जगह बनाई है, उसका मुरीद आज भी हर कोई है। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से थे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत कम समय में वह मकाम हासिल किया जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग एक्टर देखता हैं। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार में हुआ था। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल से लेने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गए और दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। लेकिन इंजीनियरिंग में उनका मन नहीं लगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकअप डांसर के रूप में की और कई फिल्मफेयर अवार्ड शो में अपने डांस का जलवा बिखेरा।
इसी दौरान सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद सुशांत को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से सुशांत के अभिनय करियर की शुरुआत हुई। सुशांत को एकता कपूर के मशहूर धारवाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अभिनय का मौका मिला। इस धारावाहिक में सुशांत द्वारा निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए। इसके बाद सुशांत ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं। साल 2013 में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘काय पो चे’ में सुशांत को मुख्य भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
यह भी पढ़ेः महिला एशियाई कप : फाइनल में जाने के लिए इंडोनेशिया से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
इसके बाद सुशांत कई फिल्मों में नजर आये जिनमें शुद्ध देशी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, छिछोरे आदि शामिल हैं। शानदार अभिनय, मासूमियत, सादगी और खूबसूरत मुस्कान से लाखों दिलों को जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अचानक उनके सुसाइड करने की खबर सामने आई। सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। 15 जून को परिवार के मौजूदगी में मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई। सुशांत आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच जो वह छाप छोड़ी है, उसे भूलाना किसी के लिए मुमकिन नहीं हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)