लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला जो शामिल किया है, उसका अभियान 19 जनवरी से शुरु होगा। समाजवादी पार्टी ने फैसला लिया है कि घरेलू बिजली उपभोक्ता जो तीन सौ यूनिट फ्री बिजली लेना चाहते हैं, वो अभियान के दौरान जिस नाम से बिजली का बिल आ रहा हो, उसका नाम लिखवायें। तीन सौ यूनिट फ्री पायें, नाम लिखवायें, नाम ना छूट जाये, ये अभियान बुधवार से चलेगा।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली फ्री अभियान में डोर टू डोर अभियान चलेगा तो ऑनलाइन भी चलायेंगे। सरकार ने कुछ महीने से बिजली का बिल नहीं भेजा है। सरकार को पता है कि बिजली का बिल बड़े-बड़े है, जानबूझ कर नहीं भेजा, क्योंकि जनता इन्हें करंट दे देगी। बिजली मीटर की शिकायतें बहुत थी। जो रेगुलेटर अथारिटी कहे, वो मीटर लगना चाहिए। गरीब जनता के घर में गलत मीटर नहीं लगने चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि जहां इतना नियम हैं, थोड़ा राहत मिले तो समाजवादी विजय रथ के लिए अनुमति मांगू। भाजपा से स्पांसर पीआईएल सामने आये है। ऐसे में इधर से पीआईएल हो तो भाजपा चुनाव ही ना लड़ पाये। मुख्यमंत्री पर जो मुकदमे थे, भाजपा को भी इसे देखकर फैसले लेने चाहिए थे। जब मुख्यमंत्री को टिकट मिला तो उनके कई मुकदमे थे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमें हैं। हमारे नेताओं पर कई बार झूठे मुकदमे लगाये गये। रामपुर में न जाने कितने मुकदमें लगाये गये। इस सरकार में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे लगे। अब्दुला आजम को जानबुझकर फंसाया गया, इन्हें लड़ाई लगातार लड़नी पड़ी, इनको फंसाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों साथ थी।
यह भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस पर हवाई हमले की आशंका, दिल्ली में लगी धारा 144
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे चीनी मीलों ने किसानों का भुगतान नहीं किया। किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला। आज महंगाई के कारण किसानों की कमाई आधी हो गयी है। इन बिन्दुओं पर सरकार कब बोलेगी। बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश की गाय मां भूखी है। मुझे सुझाव दीजिए, इसे भी शामिल करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार साफ करे क्योेंकि महंगाई बढ़ायी जा रही हैं। प्राइवेट संस्थान बढ़ रहे है तो बाबा साहेब का विचार समाप्त कर रहे है। इनवेस्टर मिट हुई है तो बताये कहां कल कारखाना मिल गया। उन्होंने कहा कि सभी गणित अभी बता दें तो कैसे कामयाब होगे। हमारे कार्यकर्ता अभियान में जुटेंगे, डिजीटली भी कनेक्ट रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)