Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीराजधानी दिल्ली में पलटी बीएसएफ की एंबुलेंस, दो सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

राजधानी दिल्ली में पलटी बीएसएफ की एंबुलेंस, दो सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस पलट गई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि अन्य चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल यशवीर सिंह और कॉन्स्टेबल मनोज पासवान के रूप में हुई है। मनोज मूल रूप से हजारीबाग झारखंड के रहने वाले थे, जबकि यशवीर मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि यशवीर और मनोज रोहिणी इलाके में तैनात थे। सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे बीएसएफ की एंबुलेंस सुरक्षाकर्मियों का मेडिकल जांच कराने के लिये एम्स अस्पताल लेकर जा रही थी। इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के समीप एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

यह भी पढ़ेंः-दोनों डोज लगवाने वाले हो रहे सबसे ज्यादा संक्रमित ! देखिए क्या कहते हैं आंकड़े

अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घायलों को लेकर तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें