Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJNU कैंपस के अंदर पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट, पुलिस...

JNU कैंपस के अंदर पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में सोमवार रात पीएचडी छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने पीडित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, रात 12.45 वसंत कुंज नॉर्थ थाने में घटना की पीसीआर कॉल आई। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गौरव शर्मा, एसएचओ वसंत कुंज और बाकी पुलिसबल मौके पर पहुंचे। हालांकि, मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..Punjab: अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, CM चन्नी के भजीते के ठिकानों पर छापेमारी

शुरूआत जांच में सामने आया है कि 11.45 बजे, जेएनयू की एक पीएचडी छात्रा कैंपस में टहल रही थी। जब वह यूनिवर्सिटी के ईस्ट गेट वाली रोड की ओर पहुंची तभी बाइक पर एक युवक आया और उससे जबर्दस्ती करने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो वह कैंपस की ओर ही बाइक लेकर भाग गया। मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने आरोपी से दोस्ती करने से मना कर दिया था। जिसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

2 साल से लड़की का कर रहा है पीछा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा जेएनयू के ही एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है, जबकि, आरोपी छात्र भी जेएनयू में ही पढ़ता है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी छात्र दो वर्षों से उसका पीछा कर रहा है। वह लगातार दोस्ती करने के लिए उसे परेशान कर रहा है। छात्रा ने बताया कि 16 जनवरी को आरोपी ने उसे रोका और बात करने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोपी से दोस्ती न करने की बात कहते हुए बात करने से भी इनकार कर दिया। जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने उससे झगड़ना शुरू कर दिया। विरोध पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान छेड़छाड़ करते हुए उसके लिए अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें