Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआर्मी डे स्पेशलः देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती हैं बाॅलीवुड की...

आर्मी डे स्पेशलः देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती हैं बाॅलीवुड की यह फिल्में

मुंबईः हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तो कई फिल्में बनी, लेकिन इनमें कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं जो देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती हैं। इंडियन आर्मी पर आधारित कुछ ऐसी ही फिल्में जो हर किसी को देशभक्ति के जज्बे से भर देती हैं।

हकीकत- इंडियन आर्मी पर बनी साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म हकीकत को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 1962 में भारत और चीन के युद्ध पर आधारित थी जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। चेतन आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र, बलराज साहनी, संजय खान, विजय आनंद आदि कलाकारों से सजी यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। फिल्म का गाना ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ आज भी बहुत लोकप्रिय है। इस फिल्म को 1965 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

बॉर्डर-यह फिल्म 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। है। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी,तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा नजर आए थे। फिल्म बॉर्डर का निर्माण और लेखन जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई के दौरान हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं का रूपांतरण है। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही ये फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है और लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है।

लक्ष्य-ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म लक्ष्य 18 जुलाई,2004 को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन एक आर्मी अफसर की भूमिका में थे। फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल वॉर के बैकड्रॉप में लिखी गई थी। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक-निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक बनाई। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल सहित कई बड़े कलाकरों ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें-ब्रेकअप की खबरों के बीच वायरल हुआ मलाइका का लेटेस्ट पोस्ट, बोलीं-40 की उम्र में प्यार…

इसके अलावा एलओसी कारगिल, भुज द प्राइड ऑफ इण्डिया, 1971 ,शेरशाह आदि बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में हैं, जो देशभक्ति से ओत-प्रोत हैं और हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को जगाती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें