Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिजनौर में भीषण हादसाः दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की...

बिजनौर में भीषण हादसाः दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र धामपुर की नींदडू चौकी क्षेत्र के गांव सरकथल साहनी में गुरुवार रात दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जब कि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार रात करीब 8 बजे धामपुर की ओर से बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक नूरपुर की ओर जा रहे थे। जबकि नींदडू के गांव सरकथल साहनी के पास पैशन प्रो बाइक पर एक अन्य व्यक्ति आ रहा था।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा चुनावः पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए आज से होगा नामांकन

इसी दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरो की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलो चिंताजनक हालत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामपुर लाया गया। जहां चिकित्सको ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। उनमें से एक की युवक हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान बुलेट सवार 23 साल सौरभ पुत्र जयसिंह निवासी गांव इलाहबास थाना नहटौर, 30 साल सोमपाल निवासी हरेवली थाना शेरकोट और पैशन प्रो सवार 40 साल इंतजार पुत्र यामीन निवासी निन्दरू थाना धामपुर के रूप में हुई है।

जबकि बुलेट पर सवार चौथा युवक 21 साल शिवम पुत्र राजू कश्यप निवासी गांव इलाहाबास थाना नहटौर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया। धामपुर थाना प्रभारी क्राइम प्रवीण पाठक ने बताया कि बुलेट सवार तीनों युवक अपने गाव से किसी काम से नूरपुर जा रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें