लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पाला बदलने का क्रम जारी है। इसमें भाजपा की संख्या बढ़ती जा रही है। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चैहान के बाद आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं भाजपा से बगावत करने वाले सैनी ने भी अन्य नेताओं की तरह पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात की यह फोटो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सैनी के इस कदम का स्वागत किया है। इससे माना जा रहा है कि सैनी का भी ठिकाना स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान की तरह समाजवादी पार्टी ही होगी।
‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2022
बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है! #मेला_होबे pic.twitter.com/2FDkLLNW93
सहारनपुर की नकुड़ सीट से भाजपा विधायक धर्म सिंह सैनी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के मंत्री मण्डल में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ उत्तर दायित्वों का निर्वाहन किया है। किन्तु जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ो, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों छोटे एवं माध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने का काम किया। उनकी एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण मंत्री मंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें-तापसी-ताहिर की ‘लूप लपेटा’ का ट्रेलर जारी, अगले माह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म
ज्ञात हो कि श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने के बाद से ही माना जा रहा था कि धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सपा में शामिल होंगे। सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से चार बार के विधायक रहे डॉ. धर्म सिंह सैनी ने गत चुनाव में कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था। इमरान मसूद भी गत दिवस सपा में शामिल हो गए हैं। धर्म सिंह सैनी के सपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से ही लड़ने की संभावना है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बसपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)