Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशऑनलाइन गेम पर रोक लगाने के लिए आएगा कानून, जानिए क्यों उठाया...

ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने के लिए आएगा कानून, जानिए क्यों उठाया जा रहा ये कदम

Gamer.

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत में एक बच्चे ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने एक कानून बनाने जा रही है। राज्य की राजधानी में बुधवार को एक पांचवीं के बच्चे ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी। इस मामले में यह बात सामने आई है कि वह ऑन लाइन फ्री फायर गेम खेलता था, उसका आदी हो चुका था और आशंका है कि इसी खेल के चलते उसने जान दी है।

इस मामले के सामने आने पर राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बच्चे द्वारा आत्महत्या करने की गंभीर घटना है। ऑनलाइन फ्री फायर जैसे बच्चों के लिए खतरनाक ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदेश सरकार एक एक्ट जल्दी लाने जा रही है। उन्होंने बताया है कि नए कानून का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो गया है और जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा में पलायन का दौर जारी, अब विधायक मुकेश वर्मा ने भी दिया इस्तीफा

ज्ञात हो कि राजधानी के शंकराचार्य नगर बजरिया में रहने वाले योगेश ओझा का 11 साल का इकलौता बेटा जो पांचवीं में पढ़ता था, बुधवार को आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के अनुसार पांचवीं में पढ़ने वाला बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था। परिजन उसे गेम खेलने के लिए मना भी करते थे। वह दादा के मोबाइल से गेम खेलता था और बाद में उसे हटा देता था। पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें