Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिजनौर में दर्दनाक हादसा : बाइक व कार की जोरदार टक्कर में...

बिजनौर में दर्दनाक हादसा : बाइक व कार की जोरदार टक्कर में भाई-बहन की मौत

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे मंगलवार को करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार व बाइक बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला कार की चपेट में आने से जिन्दगी और मौत से जूझ रही है। मिली जानकारी के मुताबकि रायपुर देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मेदपुरा सुल्तान निवासी रोहिताश सिंह पुत्र बंटी कुमार अपनी बहन जोनी की दवाई लेने बाइक से स्योहारा गए थे। स्योहारा से दवाई लेकर जब दोनों बंटी कुमार व जोनी बाइक से वापस घर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..भाजपा को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद 3 और विधायको ने छोड़ी पार्टी

इस दौरान उनकी बाइक नगीना बुंदकी मार्ग स्थित ग्राम रावलहेड़ी खजूरी के रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी कि नजीबाबाद की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बंटी व जोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे की चपेट में आकर एक महिला छाया भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटना देख तुरंत ही एंबुलेंस 108 को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल महिला छाया को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना देहात लाया गया, जहां उसकी हालत चितांजनक बनी हुई है। वहीं उसकी हालत बिगड़ता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी गड्ढे में पड़ी है, चालक निवासी पंजाब राजैन्द्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें