लखनऊः हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जहां राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेष में मौसम का मिजाज बदला तो वहीं अब बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आने लगी। इससे बारिश में तो इजाफा हुआ ही, साथ ही गरज के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है और अब शीतलहर के साथ ही गलन भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा और आसमान से काले बादल छटना शुरू हो जाएंगे। इससे जहां दिन का तापमान बढ़ेगा तो वहीं रात का तापमान घटेगा, जिससे कड़ाके की सर्द आने वाले दिनों में पड़ेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है और ओलावृष्टि के साथ ही बादलों में बिजली भी चमक रही है। अभी भी मौसम का मिजाज बारिश और ओलावृष्टि की ओर संकेत दे रहा है। साथ ही हवाओं की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा से ज्यादा हो सकती है। संभावना है कि मंगलवार से यह हवाएं कमजोर पड़ेगी तो आसमान में छाये काले बादल भी छटेंगे।
यह भी पढ़ें-साइना पर टिप्पणी करना सिद्धार्थ को पड़ा महंगा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की एफआईआर की मांग
हालांकि बादलों के छटने बाद आसमान तो साफ हो जाएगा, लेकिन रात का पारा और गिरेगा। इससे दिनोदिन शीतलहर के साथ गलन कहर ढाना शुरू करेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पूर्वोत्तर राजस्थान में भी बारिश हुई और कई स्थानों पर ओले पड़े। मैदानी क्षेत्रों में वर्तमान में हवा में नमी की मात्रा काफी ज्यादा है। इससे दिन में भी तेज शीतलहर व ठिठुरन का अहसास हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)