Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश व बर्फबारी का 'ऑरेंज...

जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश व बर्फबारी का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरु हो चुका है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं लगातार हो रही बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर गुलजार है, पर्यटक इसका जमकर लुप्त उठा रहें हैं। अब अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश व तेज बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 9 जनवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी पहले ही जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, इस बात के लिए की शिकायत

वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात की भविष्यवाणी के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को कश्मीर में विभिन्न जिलों में आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। मौसम विभाग की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में गुलमर्ग, पहलगाम में बर्फबारी और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। उधर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक मध्यम स्तर की हिमस्खलन खतरे की चेतावनी जारी की गई है जिसमें हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से तब तक न निकलें जब तक कि अत्यंत आवश्यक न हो।

बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में तापमान

बता दें कि न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 2.6, पहलगाम में माइनस 0.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4, लेह में शून्य से 10.5 और कारगिल में शून्य से 9.8 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 11.1, कटरा में 9.4, बटोटे में 2.1, बनिहाल में शून्य और भद्रवाह में 2.4 रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें