Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशएम्स निदेशक डाॅ. गुलेरिया की सलाह, कहा-बहुत जरूरी होने पर ही निकलें...

एम्स निदेशक डाॅ. गुलेरिया की सलाह, कहा-बहुत जरूरी होने पर ही निकलें घर से बाहर

नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। गुलेरिया ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसमें सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर इस चुनौती से निपटा जा सकता है। बार-बार हाथ धोएं, दो गज की दूरी बनाए रखें, हमेशा मास्क लगाएं, आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। गुलेरिया ने कहा कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है अतिशीघ्र वैक्सीन लगवाएं। कोरोना के इस वेरिएंट का असर बहुत सामान्य है। इस लिए घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के दूसरे चरण को सरकार ने दी मंजूरी, 7 राज्यों को होगा लाभ

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दिल्ली एम्स पहुंचे थे। यहां वह कोरोना संक्रमित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात कर हाल चाल जाना। इस दौरान मंत्री ने भी सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें