लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले में स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ करने का निर्णय लिया है।
देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत जी की शहादत को नमन करते हुए #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम "जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल" करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/ahbEa69hqM
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2022
अब यह स्कूल जनरल के नाम से जाना जाएगा। ज्ञात हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसम्बर को रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हुए सीडीएस रावत का निधन हो गया थो।
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में फूटा कोरोना बम, मेडिकल कॉरपोरेशन के 135 लोगों में से 87 लोग संक्रमित, मचा हड़कंप
इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका, सीडीएस के पीएसओ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय का उसी दिन निधन हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)