Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकालीचरण के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, प्रदर्शन कर की रिहाई की...

कालीचरण के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, प्रदर्शन कर की रिहाई की मांग

इंदौर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है। इंदौर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर कालीचरण की रिहाई की मांग की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों रायपुर में हुई धर्म संसद में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से उनकी छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।

हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया और कालीचरण के समर्थन में नारेबाजी की। बाद में पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपा । इस ज्ञापन में कालीचरण की रिहाई की मांग की गई है। आंदोलनकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें वे कालीचरण जिंदाबाद के साथ नाथूराम गोडसे के समर्थन में भी नारे लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-IND vs SA 2nt: संकट में टीम इंडिया, 50 रन के अंदर तीन विकेट गिरे, पुजारा-रहाणे फिर फेल

कालीचरण के समर्थन में हुए आंदोलन पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है, शिवराज सरकार में पुलिस कमिश्नरी वाले इंदौर शहर में पुलिस की मौजूदगी में ही राष्ट्रपिता के हत्यारे गोडसे के जिंदाबाद के नारे लगे। सलूजा ने आगे कहा, पुलिस मूकदर्शक बनी रही, शायद इसके पीछे कारण नारे लगाने वाले भाजपा से जुड़े हुए हैं, पता नहीं मोदी जी प्रज्ञा ठाकुर की तरह इनको भी माफ करेंगे की नहीं ?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें