Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs SA 2nt: संकट में टीम इंडिया, 50 रन के अंदर...

IND vs SA 2nt: संकट में टीम इंडिया, 50 रन के अंदर तीन विकेट गिरे, पुजारा-रहाणे फिर फेल

भारत

जोहान्सबर्गः दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली के बिना उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब हुई है। टीम का मध्यक्रम खासकर पुजारा और रहाणे की जोड़ी फिर से फेल रही और ओलिवियर की दो गेंदों में ही दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। जिससे 50 रनों के अंदर भारत के तीन विकेट गिर गए। लंच तक भारत 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना पाया। फिलहाल कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के शुरुआती सत्र में शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें..बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हुए कोरोना संक्रमित, पत्नी-पुत्री समेत कई सदस्य भी मिले पाॅजिटिव

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल को अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी पेरशान किया। इस दौरान राहुल और मयंक ने संभल कर खेला और टीम के लिए कुछ महत्वूपर्ण रन बनाए, जिसमें राहुल द्वारा बैक-टू-बैक चौके भी शामिल हैं। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें दी। इस दौरान, मयंक (26) जेनसेन की एक गेंद पर आउट हो गए। फिर ओलिवर ने अपने एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) को पवेलियन भेज दिया। 2021 में सिडनी ड्रॉ के बाद से अपना पहला मैच खेल रहे विहारी, कप्तान राहुल के साथ मिलकर लंच तक नाबाद पवेलियन लौटे।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच से भारतीय टीम को उस वक्ता बड़ा झटका लगा जब टॉस से ठीक पहले कप्तान विराट कोहली बाहर हो गए हैं। जानकारी सामने आ रही है कि विराट कोहली के पीठ दर्द के कारण बाहर हो गए। कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम मौका दिया गया है। वहीं कोहली की जगह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि कोहली के केप टाउन में खेले जाने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलने के आसार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें