Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकिस्मत का बाजीगर निकला पूर्व सैनिक, एक झटके में बना 5 करोड़...

किस्मत का बाजीगर निकला पूर्व सैनिक, एक झटके में बना 5 करोड़ का मालिक

भिवानी: भिवानी जिला के गांव बड़दू मुगल निवासी पूर्व सैनिक ने नांगालैंड सरकार से पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। वह सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त हैं और पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अब तक लगभग 10 लाख रुपये लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं। हालांकि इस दौरान कई छोटे इनाम निकल चुके हैं, मगर 15 साल के प्रयास के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है। 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वह यह लॉटरी जीतने के बाद भी सामान्य जीवन ही जीएंगे और इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी खर्च करेंगे।

बड़दू मुगल निवासी अत्तर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2007 में सेना से रिटायर हो गए थे। उसके बाद कुछ काम करने की सोची। इसके बाद उन्होंने लॉटरी खरीदनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं और वे दोनों भी सेना में ही हैं। लगभग छह: महीने पहले भी उन्हें 90 हजार रुपये की लॉटरी लगी थी, मगर यह संतोषजनक नहीं थी अत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी खासी लॉटरी नहीं लगती, तब तक प्रयास जारी रखेंगे। अब उनका सपना पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है।

अतर सिंह ने बताया कि शुरू में जब उन्होंने देखा कि उनकी टिकट का नंबर पहले स्थान पर आया है तो उनको भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने लगातार कई बार नंबर का मिलान किया। उसके बाद उन्होंने टिकट देने वाली एजेंसी के संचालक से बात कर पुष्टि की तब जाकर उन्हें इस बात पर यकीन हुआ कि उन्हें पांच करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है।

अतर सिंह ने बताया कि उनका सपना पूरा हो चुका है और अब वे दोबारा जीवन में कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदेंगे। उनके साथ लॉटरी टिकट एजेंसी संचालक लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर को डीयर क्रिसमस एंड न्यू ईयर बंपर लॉटरी के पांच टिकट 10 हजार रुपये में कलांवाली से खरीदे थे।

यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में किशोरों के लिए वैक्सीन कैंप की हुई शुरुआत, रखा गया ये लक्ष्य

एक तारीख को इंटरनेट पर उसका रिजल्ट आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अत्तर सिंह ने बताया कि लॉटरी को कैश कराने के लिए उन्हें सरकार द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज लेकर कोलकाता जाना पड़ेगा। वहां सभी दस्तावेज जमा कराने के एक महीने बाद लॉटरी की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें