Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलNZ vs Ban: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का पलटवार, 73 रनों की...

NZ vs Ban: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का पलटवार, 73 रनों की ली बढ़त

माउंट माउंगानुईः माउंट माउंगानुई के बे ओवल में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मोमिनुल हक (88) और लिटन दास (86) के बीच 158 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत सोमवार को बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड 73 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ती पर बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 401 रन बना लिए हैं। यासिर अली 11 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने श्रमिकों को बताया ‘राष्ट्र निर्माता’, बोले-2017 के पहले होता था शोषण

तीसरे दिन 175/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए केवल 9 रन बाद ही 184 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब नील वैगनर ने सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय (78) को पवेलियन भेजा। इसके बाद 203 रनों के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने मुशफिकुर रहीम (12) को बोल्ड किया। हालांकि इसके बाद मोमिनुल और लिटन दास ने पांचवें विकेट के लिए 158 रनों साझेदारी की।

दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और बांग्लादेश के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने मोमिनुल (86) और लिटन (88) को पवेलियन भेज बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 370 कर दिया। इसके बाद में यासिर अली और मेंहदी हसन ने बांग्लादेश को 400 के पार पहुंचाया और टीम को 73 रनों की बढ़त दिला दी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने तीन-तीन विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें