Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशरद्द हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप, सामने आई ये...

रद्द हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप, सामने आई ये वजह

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा 15 से 17 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप को कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के कारण आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के डीन विद्यार्थी कल्याण एवं खेल विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश मलिक ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व मे विश्वविद्यालय के गांव प्रेमनगर स्थित नये भवन परिसर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश में हिदायत जारी किए गए, जिनके अनुसार बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई है। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप आगामी आदेशों तक और सामान्य स्थिति होने तक रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-शिक्षकों ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, अपनी सैलरी से बनवाया स्मार्ट क्लास

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा पहले भी अखिल भारतीय स्तर की दो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला एवं पुरुष कुश्ती चैंपियनशिपों का आयोजन किया जा चुका है और यह राष्ट्रीय स्तर का तीसरा आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाना था। उन्होनें सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह मास्क जरूर लगाएं, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें और उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखें। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें