Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकोरोना हुआ बेकाबू, देश में 27 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, ओमिक्रोन...

कोरोना हुआ बेकाबू, देश में 27 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, ओमिक्रोन की संख्या हुई 1525

नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए, जबकि 284 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए। बीते 24 घंटे में 284 लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है।

देशभर में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है, जिनमें से 560 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वैरिएंट के मामले दर्ज किए हैं। तो वहीं बीते 24 घंटे में 9,249 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है। अब तक देशभर में कुल 10,82,376 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें-नए साल पर CM गहलोत ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, रैन बसेरों का लिया जायजा

कोरोना की बीते 24 घंटे में 25,75,225 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 145.44 करोड़ तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार, 19.81 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें