Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़नववर्ष पर फूलों व गुब्बारों से सजा सांवलिया जी का दरबार, उमड़ी...

नववर्ष पर फूलों व गुब्बारों से सजा सांवलिया जी का दरबार, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चित्तौड़गढ़: चितौड़गढ़ जिले के मण्डफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलिया जी मन्दिर में नव वर्ष पर दर्शन को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुक्रवार रात से ही शुरू हो गया था। सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए दूर दराज से लोग यहां लाखों की तादाद में पहुंचे हैं। वहीं नववर्ष पर शनिवार सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई है। मंदिर मंडल की और से मंदिर प्रांगण में फूलों व गुब्बारों के माध्यम से भव्य और मनमोहक श्रंगार किया गया। सजावट में अन्य सामग्रियां ऐसे गुब्बारे, रिबन का भी प्रयोग किया गया।

ये भी पढ़ें..वैष्णो देवी मंदिर मची भगदड़ में कानपुर के दो लोगों की मौत, एक की होनी थी शादी

जानकारी में सामने आया है कि आम सामान्य दिनों में ही से सांवलियाजी मंदिर में दर्शनार्थ भारी भीड़ रहती है। वहीं कुछ वर्षों से नववर्ष के दिन के पहले दिन की शुरुआत ही लोग भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन से करते हैं। ऐसे में नववर्ष की पूर्व संध्या ही मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष पर सांवलिया सेठ के दर्शन होने से पूर्ण वर्ष आनंद की अनुभूति होती है और आगामी वर्ष शुभ एवं सुखद निकलता है। जहां एक और सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है तो वहीं नववर्ष पर सांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों का हुजूम देख कर यह कोई नहीं कह सकता की भक्ति में कोई भी रोड़ा सर्दी का हो सकता है। कोरोना के बाद से ही लोगों में सांवलिया सेठ के दर्शन करने की होड़ मची हुई थी, क्योंकि कोरोना की वजह से नियमों की पालना के तहत मंदिर मंडल द्वारा सख्ती की गई थी। लेकिन इस वर्ष नववर्ष की पूर्व संध्या पर दर्शन की अनुमति होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे।

जिस प्रकार युवा पीढ़ी नव वर्ष को मनाने के लिए अलग-अलग होटलों वह पार्टियों में जाने का बहाना ढूंढती है वहीं इस वर्ष सांवलिया सेठ के दरबार में हजारों की संख्या में भीड़ में मौजूद होना भगवान के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है। साथ ही नववर्ष के पहले दिन मंदिर में की गई सजावट देखते ही बनती है। यहां फूलों व गुब्बारों से विशेष सजावट की गई है। इसके आस-पास लोग सेल्फी लेते दिखे। अब तक मंदिर में करीब दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस संबंध में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच ने बताया कि नववर्ष के दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं। दर्शन को लेकर माकूल व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो ऐसे प्रयास किए गए हैं। जो श्रद्धालु होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला में नहीं रुक सकते हैं उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि उनका सर्दी से बचाव हो सके। मोबाइल नेटवर्क हो गए जाम जानकारी में सामने आया कि श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी है कि मण्डफिया कस्बे में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क जाम हो गए। लोगों को फोन और इंटरनेट चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बात दो से तीन बार में बात करनी पड़ रही है तो वही इंटरनेट बहुत ही धीमी गति से चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें