Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाविश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ का निधन, आईसीयू में थी एडमिट

विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ का निधन, आईसीयू में थी एडमिट

नई दिल्लीः विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन हो गया है। वह 33 साल की थी। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। एलीफ का निधन निमोनिया के कारण हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

एलीफ कोकामन के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एलीफ की हालत बिगड़ती गई, जिसकी वजह से गुरुवार को उनका निधन हो गया। एलीफ कोकामन की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानी 2.5 फुट थी।

यह भी पढ़ें-पार्टनर के साथ प्यार में डूबे नजर आए बाॅलीवुड सेलेब्स, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था तो एलीफ ने कहा था कि हमेशा से उम्मीद थी कि मुझे एक-न-एक दिन ये दुनिया जरूर पहचानेगी। बचपन में मुझे मेरी लंबाई की वजह से स्कूली बच्चे चिढ़ाते थे, जिससे मुझे एक अलग से पहचान मिली। मुझे अब मेरी लंबाई पर काफी गर्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें