Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलराष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिपः यूपी को शूटआउट में 2-1 से हराकर पंजाब ने...

राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिपः यूपी को शूटआउट में 2-1 से हराकर पंजाब ने जीता खिताब

पुणेः पंजाब ने 11वें हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पंजाब ने उत्तर प्रदेश को शूटआउट में 2-1 से हराकर जीत हासिल की। कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। खिताबी मुकाबले में दो दिग्गजों के बीच एक करीबी मुकाबले में पहले हाफ का अंत गोलरहित हुआ। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और तय समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।

ये भी पढ़ें..भूजल प्रबंधन के लिए सिर्फ 19 राज्यों के पास है कानून : सीएजी

पंजाब के गोलकीपर कमलबीर सिंह मैच के नायक के रूप में उभरे, जिन्होंने शूटआउट में चार गोल बचाकर अपनी टीम को खिताब दिलाने में मदद की। इस बीच, कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। कर्नाटक ने बढ़ियां शुरूआत की और कुमार यतीश बी (3′) और कप्तान मो. राहील (5′) ने शुरूआती गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

आसानी से हार न मानने वाले हॉकी महाराष्ट्र ने क्रमश: 24वें और 33वें मिनट में अपने कप्तान तालेब शाह के दो गोलों की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। लेकिन, इसके बाद मदिवलर (37 ‘) और चिरंत सोमन्ना एनडी (45’) ने गोल कर अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया। मैच के 52वें मिनट में लिखेथ बीएम के गोल ने कर्नाटक को कांस्य पदक के मैच में 5-2 से जीत दिला दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें