Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशराज्य में 22 जनवरी से लागू होगा आरक्षण एक्ट, इन वर्गों के...

राज्य में 22 जनवरी से लागू होगा आरक्षण एक्ट, इन वर्गों के लोगों को होगा फायदा

चंडीगढ़: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2020 पूरे हरियाणा राज्य में 15 जनवरी 2022 से लागू होगा। यह जानकारी अनूप धानक ने मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक बलबीर सिंह द्वारा हरियाणा के बेरोजगार युवा के लिये रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2020 को 2 मार्च, 2021 को अधिसूचित कर दिया गया है जो अब 15 जनवरी 2022 से पूरे हरियाणा राज्य में लागू होगा। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अनुसार निजी क्षेत्रों में हरियाणा राज्य के अधिवास वाले स्थानीय उम्मीदवारों को जिनका सकल मासिक वेतन/आय 30,000 रुपये से ज्यादा न हो, बिना किसी जातियों, (अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग) आधार पर हरियाणा राज्य में स्थित निजी क्षेत्रों जैसे कि कम्पनियों, सोसायटी, ट्रस्ट, लिमिटेड देयता, भागीदारी फर्म, साझेदारी फर्म आदि के तहत 10 वर्षों की अवधि के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान है। यह अधिनियम स्थानीय निवासियों के कौशल विकास व बेहतर रोजगार के लिये लाभदायी सिद्ध होगा। इससे राज्य का सामाजिक-आर्थिक विकास सम्भव हो सकेगा।

यह भी पढ़ेंः-सेना में शामिल हुआ स्वदेशी बख्तरबंद टोही वाहन का पहला सेट

अनूप धानक ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता है। यह अधिनियम हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को रोजगार प्रदान करने में सहायक होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें