Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशजूनियर खिलाड़ियों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर, हर 6...

जूनियर खिलाड़ियों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर, हर 6 माह में होगी भर्ती प्रक्रिया

हिसारः खेल के माध्यम से आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाले सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ियों के लिए खास खबर है। अब चयनित खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 से 14 साल के खिलाड़ी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत सीधे सेना में प्रवेश पा सकेंगे। केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक एवं आईस स्केटिंग एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने मंगलवार को बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भारतीय सेना के आपसी सहयोग से बनी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत प्रत्येक छह माह में ऐसे खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी।

नरेश सेलपाड़ ने बताया कि बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर टेटू नहीं होना चाहिए। इसके लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 4 पास होने के साथ अंग्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को सब जूनियर/ जूनियर स्टेट/नेशनल/ इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं से संबंधित और प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवा कर अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है जिससे कि यह पर प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए अधिक से अधिक मैडल जीत सके। साथ ही साथ 17.5 साल के आयु के बाद चयनित खिलाड़ियों को सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलता है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत हमारे खिलाड़ियों के लिए सेना में जाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में करियर बनाने का सुनहरा अवसर होता है।

यह भी पढ़ेंः-रिश्तों की खामियां, परिवार पर इसके प्रभाव को बताएगी ‘जब खुली किताब’, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

खेलों के माध्यम से सेना में प्रवेश दिलवाने वाली इस परियोजना में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, आईस स्केटिंग, मुक्केबाजी, डाइविंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, तैराकी, रोइंग, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें