Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशऐतिहासिक आमडांगा करुणामयी काली मंदिर में करोड़ों की चोरी

ऐतिहासिक आमडांगा करुणामयी काली मंदिर में करोड़ों की चोरी

कोलकाताः उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में स्थित तकरीबन पांच सौ वर्ष पुराने आमडांगा करुणामयी काली मंदिर में चोरी की घटना से सोमवार को इलाके में हड़कंप मचा गया।

जानकारी के अनुसार चोर खिड़की की जरिये मंदिर में घुसे और मंदिर में मौजूद मां की प्रतिमा के सारे सोने के गहने तथा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि चोरी हुए गाहनों की कीमत करोड़ों में है। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय विधायक रफीकउर रहमान ने बताया कि मां के गहने को स्पर्श करने पर सायरन बजता है। लेकिन किसी कारणवश सायरन नहीं बजा। उन्होंने मंदिर प्रबंधन कमेटी और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

यह भी पढ़ेंः-ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं करा सकती सरकार

उल्लेखनीय है आमडांगा थाने से तकरीबन तीन सौ मीटर दूर स्थित इस मंदिर की सुरक्षा में थाने के दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं। इसके बावजूद मंदिर में चोरी की इस घटना ने पुलिस के रवैए पर सवाल खड़ा कर दिया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें