मुंबईः टेलीविजन जगत से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर, 1984 को इंदौर के एक मराठी परिवार में हुआ था। अंकिता को शुरुआत से ही अभिनय में रुचि थी इसलिए अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और पूरी मेहनत लगन से अपना करियर बनाने में लग गईं। अंकिता लोखंडे ने साल 2007 में जी टीवी के टैलेंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ की कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद साल 2009 में वह जीटीवी के ही मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में लीड रोल में नजर आईं। इस धारावाहिक में अर्चना के किरदार में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वह घर घर में मशहूर हो गईं। इसी धारावाहिक के सेट पर अंकिता की मुलाकात दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से हुई। वह इस धारावाहिक में अंकिता के अपोजिट लीड रोल में थे। अंकिता और सुशांत की गिनती टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर और परफेक्ट कपल में होती थी। सीरियल में काम के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें-बेहोशी का इंजेक्शन देकर डॉक्टर ने किया युवती से रेप, FIR दर्ज
छह साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उसके बाद सुशांत का नाम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ और अंकिता लोखंडे का नाम बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ जुड़ने लगा। विक्की जैन को लगभग तीन साल डेट करने के बाद अंकिता ने इसी साल 14 दिसंबर को विक्की जैन से शादी कर ली। अंकिता टेलीविजन जगत की उन अभिनेत्रियों मे से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया का सफर तय किया है। फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और बाघी 3 में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)