चेन्नईः तमिलनाडु में शुक्रवार को तिरूनेलवेली जिले में एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे हुई और इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह स्कूल तिरूनेलवेली निगम कार्यालय की इमारत के बगल में स्थित है।
ये भी पढ़ें.. चन्नी सरकार ने इकबाल प्रीत सिंह को हटाया, सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय होंगे पंजाब के नए DGP
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इस हादसे में मारे गए छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए तिरूनेलवेली जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं और घायल छात्रों को तिरूनेलवेली मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाथरूम की दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मलबे में और बच्चे दबे होने की आशंका
तिरुनलवेली के कलेक्टर वी विष्णु ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में दीवार गिरने से हादसा हुआ है, इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस औऱ बचाव दल पहुंच ही है। मलबे में और भी बच्चों के दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य लगातार जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)