Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशादी का झांसा देकर डेढ़ साल से बना रहा था शारीरिक संबंध,...

शादी का झांसा देकर डेढ़ साल से बना रहा था शारीरिक संबंध, युवती ने उठाया बड़ा कदम

आगराः यूपी के आगरा में एक युवती ने शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं युवती की शिकायत पर आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार टूंडला के जवाहरपुर निवासी दो भाई समीर जादौन और सुनील जादौन डेढ़ साल पहले उनके घर समीर का रिश्ता लेकर आये थे। शादी तय हो जाने के बाद उन दोनों का युवती के घर आना- जाना होने लगा। युवती ने बताया कि समीर 11 महीने पहले उसे जयपुर ले गया और वहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल दूसरी बार गिरफ्तार, नहीं मिली जमानत

युवती का आरोप है कि उन दोनों ने बुलेट बाइक और पांच लाख रुपये की मांग की थी और मांग पूरी न किये जाने पर शादी न किये जाने की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही समीर ने उन दोनों का वीडियो भी बना लिया था । उस वीडियो को वायरल करने की धमकी अब समीर दे रहा है। इस सम्बन्ध में एत्माद्दौला थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपी समीर जादौन और सुनील जादौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें