Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिभाजपा से निकाले गए सूरजीत साहा थामेंगे तृणमूल का दामन, किया ये...

भाजपा से निकाले गए सूरजीत साहा थामेंगे तृणमूल का दामन, किया ये दावा

TMC

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर सवाल खड़ा करने की वजह से पार्टी से निष्कासित किए गए हावड़ा सदर के पूर्व अध्यक्ष सूरजीत साहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

सूरजीत साहा ने बुधवार को बताया कि गुरुवार वह तृणमूल की सदस्यता ले लेंगे। इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी ने हावड़ा के सरत सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया है। अपराह्न तीन बजे सुरजीत को तृणमूल में शामिल किया जाएगा। उनके साथ कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी तृणमूल की सदस्यता लेंगे। सुरजीत ने दावा किया है कि 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर वह तृणमूल में शामिल होंगे।

हावड़ा सदर के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत के इस पार्टी बदल को लेकर भाजपा के प्रवक्ता सायंतन बसु ने कहा कि उन्हें पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है इसीलिए वह किसी भी दूसरी पार्टी में जाएं, उससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार अरूप रॉय उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे।

यह भी पढ़ेंः-लॉटरी की भविष्यवाणी गलत साबित होने पर व्यक्ति ने बाबा को उतारा मौत के घाट

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले शुभेंदु अधिकारी पर सवाल खड़ा करने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सुरजीत को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें