spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनए मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, पहली बार वोट डालने...

नए मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, पहली बार वोट डालने के इंतजार में 1 लाख से ज्यादा युवा

लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव से पहले करीब एक लाख से ज्यादा नए मतदाताओं (voters) ने अपने नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाएं हैं। पुनरीक्षण अभियान के तहत अभी करीब 1,46,648 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से एक लाख से ज्यादा लोगों ने पहली बार वोट डालने का मन बनाया है। फिलहाल अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए लोग अभी भी आवेदन दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें..मार्च 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगा भारत, शेड्यूल जारी

लखनऊ में 01 से 30 नवंबर तक मतदाता (voters) पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान 96 हजार से अधिक लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन करवाने के लिए आवेदन किया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छूटे लोगों के लिए निर्वाचन आयोग ने अभियान 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया था, लिहाजा 5 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 1,46,648 हो गई है। पहली बार वोटर बनने के लिए 18 और 19 वर्ष के 1,00,684 युवा सामने आए हैं। अब आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या अधिक

अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने वालों में ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या सबसे अधिक रही। कुल नाम शामिल करवाने वालों की संख्या 1,46,648 में ऑनलाइन आवेदन देने वालों की संख्या 1,32,233 रही। अभी भी अगर कोई अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना चाहता है, तो वह आवेदन कर सकता है। वह अपना आवेदन पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केंद्र, एसडीएम, तहसीलदार और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यलय में आवेदन जमा कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर वह चाहे तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। इसके लिए ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर फार्म डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है।

सरोजनीनगर में सबसे ज्यादा तो लखनऊ मध्य में सबसे कम आवेदन

आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में नए वोटरों ने ज्यादा उत्साह दिखाया और 24,234 लोगों ने आवेदन किया। इसी तरह बक्शी के तालाब में नये वोटरों (voters) की संख्या में 22,753 बढ़ोत्तरी हुई। मोहनलालगंज में करीब 18,641 लोगों ने आवेदन किया हैं। सबसे कम नए वोटर लखनऊ मध्य में जुड़े। लखनऊ मध्य में नए वोटरों की संख्या 9,263 है।

पहली बार बन रहे मतदाता तो……भरें फार्म 6

फार्म 6ः नया नाम जुड़वाने के लिए
फार्म 6 अः प्रवासी निर्वाचक का नाम शामिल करवाने के लिए
फार्म 7ः नाम हटवाने के लिए
फार्म 8ः नाम व पते में संशोधन के लिए
फार्म 8 अः बूथ परिवर्तन के लिए
किसी भी समस्या के लिए फोन करें
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया है। मतदाता कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बरः 1950 पर कॉल करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें