Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे हजारों यात्री

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे हजारों यात्री

demo

पटनाः बिहार में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल पटना-गया रेल खंड के जहानाबाद मुठेर लोदीपुर के समीप एक ईंट लदी ट्रैक्टर आज दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रेन से टकरा गयी । जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन चालक ने अपने सुझबुझ से हजारों यात्रियों की जान बचा ली । घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। ट्रैक्टर से टकराने की वजह से ट्रेन के चार पहिए भी पटरी से उतर गये। घटना में ट्रैक्टर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से भाग निकला । घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस एवं स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें..जयपुरः महंगाई हटाओ महारैली में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम कमलनाथ

बताया जा रहा है कि पटना गया रेलवे ट्रैक पर जहानाबाद से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर पटना की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से ट्रैक्टर टकरा गयी । ट्रैक्टर अवैध रेलवे क्रॉसिंग से पार कर रहा था और उसी बीच गया से पटना पैसेंजर ट्रेन जा रही थी। घटना में सभी यात्री सुरक्षित है। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट नकुल कुमार ने बताया कि मुठेर गांव के पास अवैध क्रॉसिंग है, जहां ईंट से लदी ट्रैक्टर अचानक सामने आ गई। ट्रेन को नियंत्रित करते-करते आखिरकार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। अगर ट्रेन की स्पीड कम नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पहले भी हो चुके हादसे

रेलवे क्रासिग पर हुआ यह हादसा कोई पहला नहीं इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। करीब तीन वर्ष पहले यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक टेंपो दो टुकड़ों में हो गया था और इस हादसे में चालक की मौत हो गई थी। करीब दस वर्ष पहले ट्रेन की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया था, इसमें भी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गत वर्ष यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक स्थानीय व्यक्ति घायल और उसकी मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें