Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेललखनऊः Boxing चैंपियनशिप के फाइनल में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम

लखनऊः Boxing चैंपियनशिप के फाइनल में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम

लखनऊः जिला एमेच्योर बॉक्सिंग (Boxing) असोसिएशन के तत्वाधान में राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रथम स्वर्गीय सत्यदेव सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। दूसरे दिन के कार्य्रकम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। खेल का आयोजन असोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। फाइनल में यशदीप अविरल, दक्ष गोपाल, शैलेश, शिवानी , सानिया, मोनिका, रिया, कामना , वैष्णवी, शिखा और गौरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें..खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में दबी कस्तूरबा गांधी की पांच छात्राएं, लोगों में आक्रोश

इस अवसर पर मंत्री उपेंद्र तिवारी कहा कि स्पर्धाएं आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। कोई जीतता है कोई हारता है, हारने वाला फिर आगे बढ़कर जीतने की दिशा में प्रयत्न करता है और इस तरह से क्रम चलता रहता है और इन्ही स्पर्धाओं के माध्यम से खिलाड़ी अपने क्षेत्र में उन्नति की ओर बढ़ता है। इस दौरान लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी सहित लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री सहित सचिव सहदेव सिंह मौजूद थे।

दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में मिनी सब जूनियर ग्रुप 30 से 32 किलो में यशदीप सिंह ने अनिरुद्ध को, 18 से 20 किलोग्राम में अविरल ने तेजप्रताप को, 34 से 36 किलोग्राम में दक्ष गोपाल ने अवतार को, 40 से 42 किलोग्राम में शैलेश ने अवि को, सब जूनियर बालिका में 42 से 44 किलो में शिवानी ने कांति को, 46 से 48 किलोग्राम में सानिया ने नूर को, 52 से 54 किलो में मोनिका ने काजल को, 40 से 42 किलोग्राम में रिया ने कल्पना को, जूनियर बालिका ग्रुप 44 से 46 किलो में कामना ने दिव्यांशी को, 48 से 50 किलो में वैष्णवी ने अनिशा को हराया जबकि सीनियर बालिका मे 57 से 60 किलोग्राम में शिखा और गौरी ने जीत दर्ज की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें