नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां नशे की हालत में एक व्यक्ति अपनी कार पार्क करने के बाद लोकेशन ही भूल गया। जिसके बाद उस शख्स ने पुलिस में कार चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी बताया कि युवक का नाम आशीष है। उसने फेज 3 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 71 से जबरन उसकी आई-20 कार छीन ली। अधिकारी ने कहा, “जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि चोरी की घटना फर्जी है।”
ये भी पढ़ें..विक्की-कैटरीना ने ग्रैंड रिसेप्शन के लिए कंगना को भेजा न्यौता, फूल और मिठाईयों के साथ दिया कार्ड
जैसे ही उन्होंने जांच जारी रखी, यह पाया गया कि शिकायतकर्ता आशीष ने कार चोरी की एक फर्जी शिकायत दर्ज की थी क्योंकि वह उस समय नशे में था। जांच में आगे खुलासा हुआ कि आशीष ने सेक्टर 120 में नोएडा ई-साइकिल डॉकिंग स्टैंड पर अपनी कार खड़ी की थी और वहां से वह एक ऑटो-रिक्शा से अपने आवास पर गया था। बाद में सच्चाई सामने आने पर शिकायतकर्ता आशीष ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से माफी मांगी है। हालांकि पुलिस ने अपनी पूरी कार्रवाई करने के बाद वाहन युवक को सौंप दिया। गौरतलब है कि जब भी हम मॉल में शॉपिंग करने, मूवी देखने या किसी बड़े मार्केट में जाते हैं तो अक्सर ये भूल जाते हैं कि हमने अपनी कार कहां पार्क की थी।
कार पार्क करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
1- सबसे पहले इस फीचर के लिए आपको गूगल ऐप और गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
2- अब अपने फोन की लोकेशन सर्विसेज को ऑन कर लें।
3- इसके बाद मौजूदा लोकेशन पर क्लिक करें। ये मैप में आपको ब्लू पिन के साथ नजर आएगा।
4- क्लिक करने का बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें से सेव योर पार्किंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
5- आ चाहें तो इसमें पार्किंग नंबर और फोटो जैसी कई जानकारियां भी ऐड कर सकते हैं।
6- यहां आप सीधे गूगल असिस्टेंट से अपनी पार्किंग लोकेशन याद रखने के लिए भी कह सकते हैं। इसके लिए ‘रिमेंबर वेअर आई हैव पार्क्ड’ पर क्लिक करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)