Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाइस देश में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 50 लोगों की हुई...

इस देश में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 50 लोगों की हुई मौत

वॉशिंगटनः अमेरिका के केंटकी राज्य में तूफान के कारण 50 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि हमारा मानना है कि इस घटना से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा भी कर दी है। बचाव दल वहां पर मौजूद है और बचाव और राहत का कार्य जारी है। यह केंटकी के इतिहास में सबसे गंभीर तूफान है।

प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि सबसे अधिक नुकसान ग्रेव्स काउंटी पर हुआ है। विशेषकर मेफील्ड नगर में इसका अधिक प्रभाव पड़ा है। जिस समय तूफान आया उस वक्त मोमबत्ती बनाने के कारखाने में 110 लोग काम कर रहे थे और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यहां 12 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी के विवाह से नाराज मामा साधु को तेज प्रताप ने कहा ‘कंस’

क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में तूफान से काफी तबाही मची है। ट्रूमैन से आपदा बचावकर्मी और जोनेसबोरो से पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंचे हैं। इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन केंद्र पर हताहतों के लिए इमरजेंसी वेहिकल लगाए गए हैं। यहां कोलिन्सविले, इलिनोइस में बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें