कानपुरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में शनिवार को कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में 510 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। अलग-अलग हुए कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ने जोड़ों को आर्शीवाद दिया और शासन की ओर से दिये जाने वाली सामग्री को भी भेंट की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नगर निगम के मोतीझील में आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवार की 94 पुत्रियों का सामूहिक विवाह विधि विधान से कराया गया।
ये भी पढ़ें…Ashes: इंग्लैंड को दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद चला ICC हंटर
इस अवसर पर प्रदेश की उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं महेश त्रिवदी ने सामूहिक विवाह में नव विवाहित वर-वधु को उनके सुखद जीवन के लिये आर्शिवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने नव दम्पतियों को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आज यहां आयोजन किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा गरीब परिवार की पुत्रियों की हर्षोल्लास के साथ विवाह कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया जा रहा है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के गरीब पुत्रियों का विवाह उनके रीति रिवाज के अनुसार कराने की व्यवस्था की गयी है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गरीब परिवार की पुत्री के विवाह के लिए कुल 51 हजार रुपये व्यय किये जा रहे है, जिसमें लड़की के खाते में धनराशि के साथ, शादी का सामान, बर्तन, ट्राली बैग, कपडे, पायल व अन्य सामान भी उपहार के रुप में भेट किया जा रहा है। यह योजना गरीब परिवार के पुत्रियों के लिये बहुत ही लाभदायक है और समाज के गरीब से गरीब लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं महेश त्रिवदी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित नव विवाहितों को अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी0एन0, अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित अमित पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)