Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतट्रक-कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

ट्रक-कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

मंडला: जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम मनोहरी के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

मोती नाला थाना प्रभारी अमृता तिग्गा ने बताया कि मृतकों की पहचान 22 वर्षीय संदीप मानिकपुरी, 25 वर्षीय ललित चंद्रवंशी, 24 वर्षीय कमलेश धुर्वे और 18 वर्षीय कान्हा दुबे निवासी समनापुर कवर्धा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि चारों दोस्त थे और कार में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे। शनिवार को सुबह ग्राम मनोहरी के समीप सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिछिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304-ए के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-27 जिलों में तेजी से पैर पसार रहा कोविड संक्रमण, केंद्र ने राज्यों को चेताया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से मंडला जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह शोक सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें