Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सीएम ने कसी कमर,...

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सीएम ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहा पहुंचकर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के कार्ययोजना की समीक्षा की तथा मेडिकल कॉलेज के संबंध में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम तथा डीन जितेन्द्र गुप्ता से चर्चा की। उन्हें कोरोना की तीसरी लहर एवं नए वैरिएंट को देखते हुए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और तैयारियों के संबंध में अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री जावरा के विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए थे इसी दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री रतलाम दोपहर 12 बजे के आसपास आए, यहां डेढ़ घंटे रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना हुए। हेलीपेड पर प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, ने उनकी अगवानी की।

मेडिकल कॉलेज के उपकरण तथा दवाईयों के संबंध में भी उन्होंने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा की। मेडिकल कॉलेज में किए गए प्रबंधों, ऑक्सीजन प्लांट तैयारियों, मेडिकल उपकरणों तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीन ने बताया कि अस्पताल भी अगले माह तक लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को उनके भावी जीवन की प्रगति के लिए आशीर्वाद भी दिया।

यह भी पढ़ेंः-Bihar Panchayat Election: पिता को हराकर बेटा बना मुखिया, दिलचस्प है इनकी कहानी

पत्रकारों से चर्चा की

उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पहले व दूसरे डोज का टीकाकरण पूर्ण कर रतलाम शहर ने म.प्र. में रिकॉर्ड बनाया है और प्रसन्नता की बात है कि रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग गया है और शीघ्र ही रतलाम म.प्र. का ऐसा पहला जिला होगा जो दूसरे डोज का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। आक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है। आक्सीजन की शुद्धता भी 96 प्रतिशत आ रही है। सभी आवश्यक उपकरण भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रतलाम हमारा बढ़ता हुआ महानगर है। वे आगामी जनवरी माह में पुन: रतलाम आएंगे और योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति को देखेंगे और प्रगति की समीक्षा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें