spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलपाक-वेस्टइंडीज सीरीज की सुरक्षा में तैनात होंगे इतने कमांडो, संख्या जानकर उड़...

पाक-वेस्टइंडीज सीरीज की सुरक्षा में तैनात होंगे इतने कमांडो, संख्या जानकर उड़ जाएंगे होश

कराचीः पुलिस ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए सुरक्षा योजना तैयार कर ली है। इस बात की जानकारी द न्यूज की एक रिपोर्ट में दी गई है। गुरुवार को सिंध बॉयज स्काउट्स ऑडिटोरियम में महानिरीक्षक इमरान याकूब मिन्हास की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह योजना तैयार की गई। बैठक में डीआईजी सुरक्षा और आपातकालीन सेवा प्रभाग मकसूद अहमद ने दौरे के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर हुए Corona संक्रमित, आज PM मोदी के होने वाले कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी

कराची पुलिस के 13 वरिष्ठ अधिकारी, 315 गैर सरकारी संगठन, 3,822 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस कर्मी, रैपिड रिस्पांस फोर्स के 500 कर्मी और 889 कमांडो सहित कुल 46 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची ट्रैफिक पुलिस भी सभी जगहों पर मौजूद रहेगी। विशेष शाखा के अधिकारियों को नेशनल स्टेडियम और होटलों में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष टीम तैयार रहेगी।

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से पाकिस्तान में लंबे समय तक कोई मैच नहीं हुआ। धीरे-धीरे टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से पीसीबी फिर सवालों के घेरे में था। अब वेस्टइंडीज के पाकिस्तान का दौरा करने से बोर्ड के साथ-साथ फैंस को भी नई उम्मीद दी है। वेस्टइंडीज की टीम गुरुवार को कराची पहुंची जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ। अब खिलाड़ियों को तब तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा, जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है। दोनों देशों के बीच पहला टी20 13 दिसंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला टी20 खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें