Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमुख्यमंत्री ने रखी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की आधारशिला, कही ये बात

मुख्यमंत्री ने रखी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की आधारशिला, कही ये बात

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम के नए मुख्यालय भवन तथा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की आधारशिला रखी। यह कार्यक्रम गुरुग्राम में एमजी रोड स्थित व्यापार सदन में आयोजित हुआ। व्यापार सदन की जमीन पर ही निगम कार्यालय बनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। दोनों शहरों से निकलने वाले कचरे के सही ढंग से निष्पादन के लिए वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का आभूषण है तथा इज ऑफ लिविंग में स्वच्छता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामुहिक रूप से पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक से वेस्ट-टू-वेल्थ की तरफ चल रहे हैं। कचरे से बिजली बनाने का हरियाणा का पहला संयंत्र सोनीपत में चल रहा है। गुरुग्राम में लगने वाला यह संयंत्र प्रतिदिन 6 लाख यूनिट उत्पादित करेगा और कचरे का निष्पादन सही ढंग से होगा। उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसकी क्षमता को और बढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम का नाम दुनिया के सुंदर शहरों में शामिल होगा। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा तथा अधिकतर हिस्सों को इससे जोड़ा जाएगा। गुरुग्राम से फरीदाबाद तक मेट्रो लाईन की योजना भी है। बिजली के मामले में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 24 गुणा 7 बिजली आपूर्ति की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने आज के दिन को मुबारक का दिन कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बड़ी ही मशक्कत के बाद नगर निगम गुरुग्राम का गठन किया जा सका। भाजपा सरकार आने के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का गठन हुआ तथा गुरुग्राम के विकास को गति मिली।

रोजाना 25 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

इकोग्रीन एनर्जी के डिप्टी सीईओ संजय शर्मा ने बताया कि बंधवाड़ी में इकोग्रीन एनर्जी द्वारा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की स्थापना की जाएगी। वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 25 मेगावाट बिजली के उत्पादन की होगी। इस प्लांट के स्थापित होने के बाद कचरे से प्रतिदिन 25 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी। प्लांट में 750-750 टीपीडी क्षमता के दो बॉयलर, 25 मेगावाट क्षमता का एक टर्बो जनरेटर व नियंत्रण कक्ष होगा। बंधवाड़ी में गुरुग्राम एवं फरीदाबाद दोनों शहरों से प्रतिदिन लगभग 1900 टन कचरा पहुंचता है। प्लांट के स्थापित हो जाने के बाद एक ओर जहां कचरे का सही प्रकार से निष्पादन होगा, वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें